कांग्रेसियों के जेब में जा रहे छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे : अमित शाह…

केंद्रीय गृहमंत्री ने लोगों से दोनों हाथ उठाकर छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने का दिलवाया संकल्प...
कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि हम देश में नक्सलवाद को मुक्त करने के कगार पर पहुंच गए हैं, और वर्ष-2024 से पहले समग्र रूप से नक्सलवाद से मुक्त करने की कोशिश होगी। उन्होंने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने जनसभा स्थल इंदिरा स्टेडियम में भीड़ भरी सभा में लोगों से दोनों हाथ उठाकर छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका सौभाग्य है कि वो प्रभु राम के ननिहाल में आए हैं।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने का किया काम...
शाह ने कहा कि अटलजी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनवाया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य मानते थे। पहली बार चुनाव हुआ, और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। प्रदेश की जनता ने तीन बार जिताया। और डॉ. रमन सिंह को शासन चलाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में भुखमरी, खस्ताहाल सडक़ें, और बेरोजगारी देने का काम दिया था। मगर भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने का काम किया।
कांग्रेस वालों ने किया चावल खाने का काम...
उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने चावल देने का काम किया, और कांग्रेस वालों ने चावल खाने का काम किया। शाह ने कहा कि मोदीजी ने मुफ्त चावल देकर बड़ा काम किया है। घंटों बिजली नहीं रहती थी। रोड-रास्ता नहीं था। नक्सलवाद फैल रहा था। हमने गांव-गांव में बिजली पहुंचाने सडक़ें बनाने का काम किया। शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने, बलात्कार , और खून-खराबा बढ़ाने व जंगल साफ करने का काम किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कोरबा आगमन पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान इंदिरा स्टेडियम में बनाये गये अस्थायी हैलीपेड पर बिलासपुर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर श्री संजीव झा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सहित विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, बिलासपुर सांसद श्री अरूण साव एवं मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने डीएमएफ का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा रहा है। छत्तीसगढ़ में भरपूर मात्रा में खनिज पदार्थ रहे हैं। तब हमने डीएमएफ की शुरूआत की। पूरे देश में 63 हजार करोड़ रुपये उस क्षेत्र के जनजातियों और विकास के लिए दिया। इस योजना में छत्तीसगढ़ को 9 हजार 234 करोड़ मिला है। उन्होंने पूछा कि विकास धन का आपने क्या किया? पैसा कहां गया।
शाह ने ली बीजेपी नेताओं की बैठक...
अमित शाह ने आगे कहा कि मैं बताता हूं कि पैसा कहां गया? 9 हजार 234 करोड़ रुपये कांग्रेस की भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। उन्होंने जनता से विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाने की अपील की, और कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। इससे पहले जनसभा स्थल इंदिरा स्टेडियम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर व अन्य नेताओं ने उनका मंच से स्वागत किया। कोरबा व आसपास के चार जिले के भाजपा अध्यक्षों ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए पूर्व CM रमन...
उधर, शाह के संबोधन के दौरान मंच पर पूर्व सीएम रमन नजर नहीं आए। रमन सिंह शाह के कार्यक्रम के बाद कोरबा पहुंचे। कहा जा रहा है कि रमन सिंह रायपुर में ही उनका इंतजार कर रहे थे। दोनों को रायपुर से साथ में ही आना था। मगर शाह झारखंड से सीधे कोरबा पहुंच गए थे। यही वजह रही कि बाद में रमन सिंह कोरबा पहुंचे और बीजेपी की बैठक में शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष बोले-कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त...
शाह के इस दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दिखा दिया है कि कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त है आने वाले चुनाव में निश्चित ही परिणाम सामने आ जाएंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि 2023 में होने वाले चुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा। 2024 में 11 लोकसभा सीटें नरेंद्र मोदी के झोली में देंगे। आज अमित शाह जी के कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ में इतिहास रचा है निश्चित ही आने वाले समय में इसका लाभ भाजपा को मिलेगा
पिछले आमचुनाव में 2 सीटों पर हारी थी बीजेपी...
बीजेपी को पिछले आम चुनाव में छत्तीसगढ़ की दो लोकसभा सीटें कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर बीजेपी इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि चारों संगठनात्मक जिले के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जन सामान्य शाह को सुनने के लिए आएंगे। यह कार्यक्रम ऊर्जा नगरी के इतिहास में दर्ज होगा।
ओम माथुर और नितिन नवीन भी पहुंचे...
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे गए थे। इघर प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन पहले ही रायपुर पहुंच में थे। शनिवार सुबह से भी बीजेपी के सभी बड़े नेता कोरबा पहुंच चुके थे। शाह के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय पहले से ही कोरबा में मौजूद थे।
मोदी के वादे कब पूरे होंगे? शाह बताएं: मरकाम...
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनसे पहले केन्द्र के दर्जनों मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं लेकिन वे सभी यहां की जनता की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रहे।
मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार में दूसरे नंबर के सबसे ताकतवर मंत्री हैं अमित शाह। हमें पूरा विश्वास है शाह अपने दौरे में राज्य सरकार की केंद्र के पास बकाया लगभग 55 हजार करोड रुपए का भुगतान करने के निर्देश छग की धरती से देंगे। केंद्रीय बटालियन के पीछे राज्य का 15 हजार करोड़, ओल्ड पेंशन स्कीम के 17240 करोड रुपए, कोयला रॉयल्टी के 4 हजार करोड़ रुपए के साथ ही जीएसटी छतिपूर्ति की पूरी राशि भी नही मिली है।
चार महीने में गृहमंत्री अमित शाह का दूसरा दौरा...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चार महीने में छत्तीसगढ़ का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर पहुंचे थे। जहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा में शामिल हुए थे। इसके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA के कार्यालय का भी उद्घाटन किए थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन की खास बातें...
- 2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे
- कांग्रेस ने कहा था गरीबी हटाएंगे, नहीं हटी
- कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी, गरीब ही हट गई
- जनता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब चुनाव में करेगी
- ये जनता का पैसा है, कांग्रेस ऐसे नहीं लूट सकती है
- बीजेपी ने जनजाति के लिए 4 गुना बजट बढ़ाया
- नरेंद्र मोदी को अगर 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है, तो छत्तीसगढ़ में 2023 में बीजेपी की सरकार बनाएं
- अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करें
- भ्रष्टाचार से निजात पानी है, तो बीजेपी की सरकार बनवाएं
- 9,234 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे कहां गए
- रमन सिंह के रुके हुए काम को शुरू करवाना है, तो 2023 में बीजेपी को जिताएं
- पीएम मोदी ने देश में गरीब परिवारों को शौचालय दिया