एमएमआई नारायणा अस्पताल में ट्रांसप्लांट न्यूट्रिशन पर सफल वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित

एमएमआई नारायणा (NHMMI) अस्पताल और इंडिया पैरेंट्रल और एंटरल न्यूट्रिशन एसोसिएशन, रायपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में “किडनी, लिवर एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट में पोषण हस्तक्षेप की भूमिका” विषय पर द्वितीय कंटीन्यूइंग न्यूट्रिशन एजुकेशन (CNE) कार्यक्रम का आयोजन रायपुर छतीसगढ़ मे एनएचएमएमआई अस्पताल के ऑन्को-बिल्डिंग, 5वें फ्लॉर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमे इस तथ्य पर प्रकाश डाला गया कि ट्रांसप्लांट से पहले और बाद में पोषण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो रिकवरी और संक्रमण से बचाव में मदद करता है।
- व्यक्तिगत आहार योजना से रोगियों को अपने स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में सहायता मिलती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अजीत कुमार बेल्लमकोंडा (फैसिलिटी डायरेक्टर, एमएमआई नारायणा अस्पताल), डॉ. आर. परगनिहा (सीनियर कंसल्टेंट – जनरल
मेडिसिन), और सीनियर डायटिशियन जुली पाण्डेय (एमएमआई नारायणा अस्पताल) ने किया।
वैज्ञानिक सत्रों में विशेषज्ञों ने विचार साझा किए:
- नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सुनील धर्मानी ने किडनी ट्रांसप्लांट में पोषण प्रबंधन पर चर्चा की, जिसमें प्रोटीन, सोडियम, और पोटैशियम की भूमिका पर जोर दिया गया।
- गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार मिश्रा ने लिवर ट्रांसप्लांट में पोषण की भूमिका को रेखांकित किया, जिसमें विटामिन और मिनरल्स की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।
- ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट में न्यूट्रिशनल सपोर्ट पर चर्चा की, जिसमें कैल्शियम और विटामिन डी की भूमिका पर जोर दिया गया।
- वहीं मुम्बई सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से आई चीफ डाइटीशियन डॉ. एलीन कैंडे (मुम्बई) ने ट्रांसप्लांट से पहले और बाद की पोषण योजना पर जोर दिया, जिसमें व्यक्तिगत आहार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।
जिसमें विभिन्न शहरो कि डायटिशियनों ने सक्रिय सहभागिता की।
जिसने इस कॉन्फ्रेंस अत्यंत सार्थक एवं प्रभावी बनाया।
सत्रों का संचालन डॉ. प्रावश कुमार चौधरी, डॉ. सौविक पॉल, डॉ. देवर्रत हिशीकर, डॉ. बिज्जी पिल्लई, और डॉ. विशाल कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस आयोजन में डायटेटिक्स विभाग एमएमआई नारायणा अस्पताल और पैरेंट्रल और एंटरल न्यूट्रिशन एसोसिएशन, रायपुर चैप्टर की टीम—उपाध्यक्ष (न्यूट्रिशन) नूपुर जैन, सचिव जूली पांडेय, कोषाध्यक्ष शालिनी सोरेन, तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका शुक्ला, साक्षी सिंह एवं श्रद्धा द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।



