Health
एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बच्चों को पिलाई दवाई…
रायपुर। 16 फरवरी से 22 मार्च तक शिशु सरंक्षण माह का संचालन किया जा रहा है जिसमें 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए का सिरप अवम, आयरन फोलिक ऐसीड का खुराक दिया जाता है ऐवम छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है|
हमर अस्पताल राजातालाब में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड इसकी शुरुआत वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बच्चों को दवा पिलाकर की तथा विटामिन दवाई भी दिया जिसमें हमर अस्पताल के सभी डॉक्टर स्टाफ नर्स विशेष रूप से उपस्थित रहें|