लखपति दीदी पहल से अमडीपारा की मीना देवी बनी आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई लखपति दीदी पहल ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम अमडीपारा की मीना देवी गुप्ता इसी पहल की सफलता की मिसाल हैं।

मीना देवी आरती स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और अपनी मेहनत और लगन से कृषि कार्य, किराना दुकान संचालन और एफएलसीआरपी परियोजनाओं से प्रति वर्ष 1,60,000 रुपये से अधिक की आमदनी अर्जित कर रही हैं। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है।
मीना देवी बताती हैं कि पहले उन्हें अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने में कई महीनों लग जाते थे, लेकिन आज वह आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की खुशहाली सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने वाली नीतियों और पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।