वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर 15 जनवरी को सामूहिक गायन, तैयारियों को लेकर आज अहम बैठकें

रायपुर। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी। सेना दिवस 15 जनवरी को पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर आज रात 8 बजे नगर निगम और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक होगी। वहीं दोपहर 3 बजे सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा करेंगे।
इस आयोजन के तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 3 हजार स्कूल और कॉलेजों में करीब 5 लाख लोग एक साथ वंदे मातरम् का गायन करेंगे। सुभाष स्टेडियम में 20 हजार युवा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गान करेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।
इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड भी जारी किया जाएगा। कार्यक्रमों में विधायक, पार्षद, पंच-सरपंच तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।



