जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तानी आकाओं से संपर्क रखने वाला 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू क्षेत्र में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू पुलिस ने रियासी निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद को बुधवार देर रात सुजवां इलाके में नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे गुरुवार को छह दिन के रिमांड पर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साजिद पाकिस्तान तथा अन्य विदेशी नंबरों के माध्यम से सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं के संपर्क में था और उनके निर्देश पर जम्मू में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। वह स्थानीय युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथ की ओर ले जाने का काम भी कर रहा था।
पुलिस ने साजिद के खिलाफ बाहु फोर्ट थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113(3) के तहत आतंकी गतिविधियों से जुड़ा मामला दर्ज किया है। पूछताछ के आधार पर जम्मू के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस उसके मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस से मिले डेटा की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कब से सीमा पार संपर्क स्थापित किया और कितनी संवेदनशील जानकारी साझा की गई।
गिरफ्तार साजिद के पिता मोहम्मद असलम सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। परिवार मूल रूप से रियासी जिले के जेडी पंदाल क्षेत्र का रहने वाला है और तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी इलाके में रहने आया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरफ्तारी जम्मू क्षेत्र में संभावित बड़ी आतंकी घटना को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हुई है। जांच जारी है।



