तमिलनाडु में बड़ा सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में छह की मौत

तेनकासी। तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार सुबह इडाइक्कल गुफाओं के पास दो प्राइवेट बसों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे में 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत तेनकासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर कांच के टुकड़े, वाहन के पुर्जे और यात्रियों का सामान बिखर गया। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे, लेकिन भीड़ बढ़ने से कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। मलबा हटाने के लिए मशीन की सहायता लेनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार एक बस मदुरै से तेनकासी की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बस कदैयानल्लूर की तरफ से आ रही थी। हादसे के कारणों की जांच मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की टीम द्वारा शुरू कर दी गई है।
इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भी ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ था। चार नवंबर को अमनगल मंडल के पास एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक ने TGSRTC की बस को सामने से टक्कर मार दी थी। उस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 10 महिलाएं, 8 पुरुष और तीन महीने का शिशु शामिल था। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।
दक्षिण भारत में हालिया सड़क हादसे यह दर्शाते हैं कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही अब भी बड़ी संख्या में लोगों की जान ले रही है।



