रायपुर DEO कार्यालय में भीषण आग, स्टोर रूम की अहम फाइलें जलकर खाक…

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में शनिवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग कार्यालय के स्टोर रूम में लगी, जहां विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें और रिकॉर्ड सुरक्षित रखे गए थे। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और स्टोर रूम में रखी कई पुरानी व जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी धुआं और लपटें दिखाई दे रही थीं।
दमकल की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा...
आग लगते ही कार्यालय कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन विभागीय दस्तावेजों को भारी नुकसान पहुंचा है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच के आदेश...
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
विभागीय कामकाज पर पड़ सकता है असर...
बताया जा रहा है कि जले दस्तावेजों में स्कूलों से जुड़े रिकॉर्ड, पत्राचार और पुरानी फाइलें शामिल हैं, जिससे विभागीय कार्यों पर अस्थायी असर पड़ सकता है। शिक्षा विभाग ने आगजनी की विस्तृत जांच कराने और जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।



