छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़, छह नक्सली ढेर

बस्तर। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार को बड़ी मुठभेड़ हुई। आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम राजू जिले के घने जंगलों में चली इस कार्रवाई में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ढेर हुए नक्सलियों में संगठन के बड़े कैडर भी शामिल हैं। इनमें SZCM (सब जोनल कमेटी सदस्य) टेक शंकर के मारे जाने की भी सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है और टीमें हाई अलर्ट पर हैं।
मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कई ऑपरेशनों की योजना बनाई गई है और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी हैं। उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और पुनर्वास का लाभ उठाने की अपील की। गृहमंत्री ने कहा कि पुनर्वासित लोग जेल में बंद अपने परिजनों से भी पुनर्वास को लेकर चर्चा कर रहे हैं और सरकार चाहती है कि जेल से भी यह प्रक्रिया सुगमता से संभव हो सके।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान को और मजबूती देगी।



