दुर्ग नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: टैक्स नहीं चुकाने वाले बकायादारों के काटे गए नल कनेक्शन

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बकाया करों की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश और राजस्व अधिकारी आरके बोरकर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 27 और 28 में कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान भारी भरकम टैक्स बकाया होने पर कई परिसरों के नल कनेक्शन काट दिए गए।
कार्रवाई के तहत वार्ड क्रमांक 28 में सोहन सिंह और तुलसा सिंह द्वारा 1,34,807 रुपये का टैक्स जमा नहीं करने पर उनके परिसर के दो नल कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इसी वार्ड में पुष्पा देवी और प्रताप सूर्यवंशी के यहां 53,349 रुपये की बकाया राशि के चलते एक नल कनेक्शन काटा गया। राजस्व विभाग की इस सख्त कार्रवाई के बाद अन्य बकायादारों में हड़कंप मच गया।
निगम की टीम को सामने देखकर वार्ड 28 के कृपाल सिंह ने मौके पर ही 14,872 रुपये का भुगतान किया। वहीं वार्ड 27 में सरस्वती त्रिपाठी ने नल कटने की कार्रवाई से बचने के लिए 23,497 रुपये और संजय ताम्रकार ने 15,673 रुपये की टैक्स राशि निगम कोष में जमा कराई। राजस्व उप निरीक्षक संजय मिश्रा और रामखिलावन शर्मा के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने साफ किया कि बड़े बकायादारों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।



