बीजापुर में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, न्यू बस स्टैंड के पीछे 75 से अधिक मकान तोड़े गए

बीजापुर। नगर पालिका क्षेत्र में न्यू बस स्टैंड के पीछे शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए 75 से अधिक मकानों को तोड़ा जा रहा है। नगर पालिका की राजस्व टीम दो बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई।
प्रशासन का कहना है कि न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में बने इन मकानों को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नोटिस की अवहेलना के बाद कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
वहीं, इस कार्रवाई से प्रभावित ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से उन्हें किसी प्रकार की सूचना या नोटिस नहीं दिया गया। उनका कहना है कि शुक्रवार सुबह अचानक बुलडोजर पहुंचा और घरों को तोड़ना शुरू कर दिया गया। रोकने का प्रयास करने के बावजूद कार्रवाई जारी रखी गई।
ग्रामीणों ने कहा कि ठंड के मौसम में उनके सामने रहने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।



