दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के म्यूल अकाउंट चलाने वाले 16 गिरफ्तार, 11 लाख की धोखाधड़ी की राशि जब्त

दुर्ग। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल से मिली सूचना पर मोहन नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पोर्टल पर मिले अलर्ट के अनुसार कर्नाटक बैंक की मोहन नगर शाखा के 22 खातों में देशभर में हुई साइबर ठगी से प्राप्त लगभग 11 लाख रुपये जमा किए गए थे। जांच में पाया गया कि ये खाते म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल हो रहे थे, जिनके जरिए ठगी की राशि को निकाला और आगे ट्रांसफर किया जा रहा था।
मोहन नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और साइबर सेल की मदद से सभी खाताधारकों व परिचालकों की पहचान की। अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 16 आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। इन खातों से ठगी की राशि को तुरंत निकालकर आगे भेजा जाता था। मोहन नगर थाने में अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच जारी है।



