Mahtari Vandan Yojana : देखें कब आएगी खाते में पहली किस्त की राशि…
रायपुर। महतारी वंदन योजना के लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2024 (आज शाम 6 बजे तक) हैं. इसके बाद 21 फरवरी 2024 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को शाम 6 बजे तक ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल भी शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगा। वहीं जानकारी के अनुसार अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए लगभग 70 लाख से भी ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस अंतिम तारीख को बढ़ाने की मांग लगातार कर रही है। आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि 8 मार्च 2024 को खाते में आएगी।