महतारी वंदन योजना बनी महिलाओं की आर्थिक ताकत, रच रहीं भविष्य की नई कहानी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना आज ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। यह योजना महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें परिवार की ज़रूरतों में भी भागीदार बनने का अवसर दे रही है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम पंडरीतराई की रबीना पिस्दा, जो एक साधारण गृहिणी हैं, अब अपने बेटे की शिक्षा में मदद कर पा रही हैं। उन्हें इस योजना के तहत हर माह ₹1000 की आर्थिक सहायता मिलती है। रबीना बताती हैं कि इस वर्ष उनके बेटे का पहली कक्षा में दाखिला हुआ, तो उन्होंने इसी राशि से बस्ता, स्लेट, पेंसिल, जूते और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदी।
रबीना के पति किसानी करते हैं और वह खुद भी खेती में उनका साथ देती हैं। पहले परिवार की आय इतनी नहीं थी कि कोई बचत हो सके, लेकिन अब महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि से वह हर महीने थोड़ा-बहुत बचा पा रही हैं। यह छोटी बचत उनके बेटे के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने में मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आभार जताते हुए रबीना कहती हैं कि यह योजना उनके जैसी हजारों-लाखों महिलाओं के लिए नई आशा की किरण बन चुकी है। अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और परिवार की आर्थिक मजबूती में भी योगदान दे रही हैं।