बस्तर की महिलाओं के लिए बड़ी खबर: महतारी वंदन योजना के आवेदन फिर से शुरू!

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस योजना के तहत 15 अगस्त से फिर से महिलाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा। शुरू में यह सुविधा बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े उन गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दी जाएगी, जो अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाईं हैं। पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सीएम के निर्देश के बाद आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू...
महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने बताया कि 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा रही है।
आवेदन की अंतिम तिथि और सत्यापन प्रक्रिया...
आवेदन 15 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 1 सितंबर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर तक आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद 16 से 25 सितंबर के बीच सभी आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
महतारी वंदन योजना क्या है?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही एक लाभकारी योजना है, जिसमें 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित या विधवा महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक जैसी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर इन दस्तावेजों की जांच के बाद महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान करते हैं।
योजना का अब तक का सफर...
बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद मार्च 2024 से इस योजना के तहत नियमित रूप से महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक इस योजना की 18 किस्त जारी हो चुकी है।