महाराष्ट्र: 29 नगर निकायों में वोटों की गिनती जारी, बीएमसी में बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) के बीच कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में वोटों की गिनती जारी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर देशभर की नजरें टिकी हैं। यह 2017 के बाद पहला चुनाव है।
रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को बड़ी बढ़त मिल रही है, जबकि बीएमसी में शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन से कांटे की टक्कर है।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार कुल 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर गिनती चल रही है। मुख्य फोकस मुंबई (बीएमसी), पुणे, ठाणे, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवड़ जैसे बड़े शहरों पर है।
बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) महायुति के तहत ज्यादातर निगमों में साथ हैं, लेकिन पुणे में अलग-अलग लड़ रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की मनसे ने मराठी मानुष के मुद्दे पर गठबंधन किया है। दोनों चचेरे भाई करीब दो दशक बाद एक साथ आए हैं।
अब तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 370 वार्डों में आगे है। बीजेपी 297 वार्डों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन 73 वार्डों पर आगे है।
पुणे में बीजेपी 48 सीटों पर आगे है, अजीत पवार की एनसीपी 14 पर। उद्धव ठाकरे की शिवसेना 4 पर, शिंदे गुट की सेना 2 पर, शरद पवार की एनसीपी 2 पर और एमएनएस 1 पर आगे है।
मुंबई में बीजेपी 30 वार्डों में आगे है, शिवसेना (यूबीटी) 25 में। शिवसेना (शिंदे) 10 पर और एमएनएस 3 पर आगे है।



