विश्व मानक दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा — “गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान, मानक ही राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में मानकों का पालन पारदर्शिता, गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा कर रहा है और मिलावट व नकली वस्तुओं पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित जनों को “गुणवत्ता शपथ” दिलाते हुए मानकीकृत उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री साय का संदेश गुणवत्ता और मानक ही विकसित भारत की नींव...

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मानकों की स्थापना में विशेष योगदान देने वाले मानक क्लबों, संस्थाओं और मेंटर्स का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि “बीआईएस हॉलमार्क अब उपभोक्ता भरोसे का प्रतीक बन चुका है।” बीआईएस ने अब तक 22 हजार से अधिक वस्तुओं को मानक चिन्ह प्रदान किए हैं। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है, और इस लक्ष्य की पूर्ति में गुणवत्ता व मानकीकरण की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा — “विकसित भारत का संकल्प उपभोक्ता अधिकारों की मजबूती से ही पूरा होगा।”
‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण...

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि गुणवत्ता सुधार अब केवल नीति नहीं, बल्कि एक संकल्प बन चुका है। उन्होंने ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। बीआईएस रायपुर शाखा के निदेशक एस. के. गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो का प्रत्येक मानक उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा को समर्पित है। बीआईएस केयर ऐप से उपभोक्ता आईएसआई, एचयूआईडी और हॉलमार्क की जांच और शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
युवाओं की सोच में गुणवत्ता और नवाचार तभी भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर...

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों द्वारा प्रदर्शित नवाचार आधारित मॉडल्स का अवलोकन किया — जिनमें रक्तचाप जांच मशीन, मिट्टी नमी मापक, स्मार्ट ट्रेन और एक्सप्लोरर रोबोट शामिल थे। मुख्यमंत्री ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा — “जब युवाओं की सोच में गुणवत्ता और नवाचार जुड़ता है, तभी भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से बढ़ता है।”
सीएम साय का संदेश — “मानक और नवाचार से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़...

मुख्यमंत्री ने कहा — “मानक केवल नियम नहीं, राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। जब हर नागरिक गुणवत्ता को अपना धर्म समझेगा, तभी सच्चे अर्थों में विकसित भारत का सपना साकार होगा।” इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के ए. के. चक्रवर्ती, कैट अध्यक्ष परमानंद जैन, स्टील रिरोलर्स संघ अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और ज्वेलर्स संघ अध्यक्ष कमल सोनी उपस्थित रहे।