National
लखनऊ: योगी सरकार ने 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, जानें वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी 2026 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
इस वर्ष पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी के बजाय 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस कारण राज्य सरकार ने 15 जनवरी को अवकाश घोषित करते हुए सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में छुट्टी का प्रावधान किया है।
सरकार ने कहा है कि यह अवकाश राज्य के सभी जिलों में प्रभावी होगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे त्योहार के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


