Chhattisgarh
बड़ा हादसा : जगदलपुर में बाइक-ऑटो की टक्कर, 12 यात्री घायल

जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की भिड़ंत में बड़ा हादसा हो गया। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेकाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर स्ट्रीट लाइट की कमी और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर दो एमबीबीएस छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
स्थानीय निवासियों ने सड़क पर बढ़ते हादसों को देखते हुए प्रशासन से ट्रैफिक कंट्रोल, सिग्नल व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने की मांग की है।



