ChhattisgarhPolitical
LOK SABHA Election : महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में डाला वोट
LOK SABHA Election 2nd Phase:प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हो रहा है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है,
प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे. इसके लिए कुल 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि बस्तर में हुए पहले चरण के मतदान में 68.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।