सूदखोर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी: पुलिस ने निकाला सड़कों पर जुलूस, बुलवाया नारा — “गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारी बाप है”

रायपुर। लंबे समय से फरार चल रहे सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बीते दिनों गिरफ्तार किए गए तोमर को आज रायपुर के पुरानी बस्ती थाना लाया गया।
थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने अपराधों की लंबी फेहरिस्त वाले वीरेंद्र तोमर का चांदनी चौक से लेकर भांटागांव बस स्टैंड तक पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने उससे नारा बुलवाया —
“गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारी बाप है।”
जुलूस के बीच अचानक वीरेंद्र तोमर की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे वाहन में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि वीरेंद्र तोमर के खिलाफ राजधानी रायपुर के कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं, और जल्द ही उसके भाई रोहित तोमर की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर, वीरेंद्र तोमर की पत्नी और परिजनों ने पुलिस कार्रवाई को “साजिश” बताया है। उनका कहना है कि वीरेंद्र और रोहित को फंसाने की योजना रची जा रही है और उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।



