रायपुर के शराब दुकान की सुरक्षा में भारी चूक, इस बार भी पैसों समेत शराब की बोतलें ले उड़े चोर, दुकान कर्मचारियों पर लटक रही संदेह की तलवार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस बार चोरों ने पुलिस लाइन गेट के सामने स्थित एक सरकारी विदेशी मदिरा दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का पिछला दरवाज़ा तोड़कर हजारों की शराब और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की ये वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान के पिछले हिस्से से घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोर वहां से 46 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की शराब और नकद राशि चोरी करके फरार हो गए। अब इस मामले में सबसे बड़ा सवाल तो यह है की जब शराब दुकान में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाती है तो फिर बार-बार शराब दुकानों को चोरों द्वार निशाना कैसे बनाया जाता है…? क्या पुलिस लाइन गेट के सामने हुई इस चोरी में भी दुकान के किसी कर्मचारी या सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी का कोई हांथ है…?
CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर तीन संदिग्ध चोर कैमरे में कैद हुए हैं। ये तीनों चोर नीले रंग की एक मोपेड पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान और तलाश में जुटी हुई है। चोरों के हांथ लगते ही इस रहस्य से साफ तौर पर पर्दा उठ जाएगा कि शराब दुकान में हुए इस चोरी में क्या दुकान कर्मचारियों की कोई मिलीभगत थी या नहीं…?
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं CCTV फुटेज की मदद से चोरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।