ChhattisgarhRaipur
शराब घोटाला : 11 जुलाई तक बढ़ी अरविंद और त्रिलोक की रिमांड, असीम और भीम सिंह भी 24 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में रहेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कोर्ट ने अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अब इन दोनों आरोपियों से ईडी अगले 5 दिन तक
पूछताछ करेगी। इससे पहले, ईडी ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।
महादेव सट्टा ऐप केस में निलंबित एएसआई चंद्र भूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, भीम सिंह यादव, गिरीश तलरेजा, सूरज चोखानी, असीम दास, नीतीश दीवान समेत सभी आरोपियों को 24 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड खत्म होने पर ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।