लियोनल मेसी भारत दौरे पर, हैदराबाद और कोलकाता में कार्यक्रमों के दौरान अव्यवस्था

कोलकाता. दिग्गज फुटबॉलर और अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। मेसी शाम 5:30 बजे हैदराबाद पहुंचे। उनके स्वागत के लिए ताज फलकनुमा पैलेस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मौजूद रहे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मेसी शाम 7 बजे राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में सात-सात खिलाड़ियों के फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वहां संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मेसी के साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों फुटबॉलर रात करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद सुबह 11 बजे मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हुए।
इसके पश्चात तीनों फुटबॉलर कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशंसकों से मुलाकात की। हालांकि, खिलाड़ी करीब 22 मिनट बाद ही स्टेडियम से रवाना हो गए, जिससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में बोतलें और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी।
इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया कि मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजकों की ओर से टिकट की राशि लौटाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम उसका आधिकारिक आयोजन नहीं था।



