इस रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, सर्चिंग एनपीआर रेस्क्यू टीमे, डर से घरों में दुबके लोग…
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद से हड़कंप मच गया. बता दें कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार, 4 जनवरी की सुबह कथित तौर पर तेंदुआ फिर से नजर आया. इससे स्थानीय लोग खौफजदा रहे. लोगों की जान को कोई खतरा न हो, इसलिए जरूरी सामान की होम डिलीवरी का फैसला लिया गया।
ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ होने की खबरों पर गौतमबुद्धनगर के DFO प्रमोद श्रीवास्तव नें मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है, हालांकि अब तक तेंदुए का कोई निशान नहीं मिला है. हमारी ओर से ग्रेटर नोएडा में जाल और कैमरे लगा दिए गए हैं, सभी निकास द्वारों को ढक गया है।”
खबरें आ रही हैं कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के अधिकांश लोगों ने तेंदुए को देखा. उसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए लगातार दूसरे दिन ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के सेक्टर 16 में अजनारा ली गार्डन (Ajnara Le Garden) में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इस इलाके को नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है।
जिस इलाके में तेंदुआ होने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहां रेजिडेंशियल टॉवर के आसपास के क्षेत्र में लगभग 1,500 लोग रहते हैं. रेजिडेंशियल टॉवर की 15वीं मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहने वाले मुकेश गुप्ता ने कहा, ”इसमें कोई शक नहीं कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. लोगों में तेंदुए का खौफ है।”