ताकत झोंकने का अंतिम मौका, लोकसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन, आज शाम को कन्याकुमारी जाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होने जा रही है। सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा।
1 जून को मतगणना होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। इनमें अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। वहीं 4 जून का इंतजार पूरा देश कर रहा है, जब मतगणना होगी। बता दें कि आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएंगे। इस चरण में 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अंतिम जनसभा पंजाब के होशियारपुर में करेंगे, जहां वह विशाल फतेह रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी।
पीएम मोदी जाएंगे कन्याकुमारी
पीएम मोदी आज आखिरी चरण का प्रचार खत्म करने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे। पीएम आज यहां पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। वह शाम को कन्याकुमारी में सूर्यास्त का नजारा भी देखेंगे। पीएम यहां के ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे।
इस चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर
इस आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है। सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है। पीएम मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद के बीच मुकाबला है। हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है। डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है।