इस दिन जारी होगी Ladli Behna Yojana की 28वीं किस्त, राशि को लेकर आया ये बड़ा अपडेट…

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना ने प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को आर्थिक मजबूती दी है। इस योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में नई पहचान दिलाना है। हर महीने मिलने वाली राशि का लाभ राज्य की लगभग 1.27 करोड़ महिलाएं उठा रही हैं।
कब जारी होगी 28वीं किस्त?
लाडली बहना योजना की राशि आमतौर पर हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है। अब तक 27 किस्तें महिलाओं को मिल चुकी हैं और सितंबर में 28वीं किस्त जारी की जाएगी। बीते महीने अगस्त में यह राशि रक्षाबंधन से दो दिन पहले, यानी 7 अगस्त को ट्रांसफर की गई थी। हालांकि इस बार की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 10 से 15 सितंबर के बीच पैसे खातों में आएंगे।
दिवाली से मिलेगा ज्यादा पैसा...
फिलहाल महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि भाई दूज (दिवाली के तुरंत बाद) से यह राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी। यानी अक्टूबर से लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1500 रुपये पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आने वाले 5 सालों में किस्त को बढ़ाकर 3000 रुपये तक कर दिया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया...
लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in और मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कैंप, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। संबंधित कैंप प्रभारी द्वारा जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाती है और आवेदिका को SMS या व्हाट्सएप के जरिए पावती मिलती है। पूरी प्रक्रिया निशुल्क है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज...
- समग्र पोर्टल द्वारा परिवार आईडी
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर