पहलगाम के बाद अब कुपवाड़ा में आतंकी हमला, सामाजिक कार्यकर्ता घायल…

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में 45 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल मगरे घायल हो गए। आतंकियों ने शनिवार देर रात कंडी खास स्थित उनके आवास पर हमला किया। घायल मगरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें क्यों निशाना बनाया गया।
कुपवाड़ा में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम...
इसी बीच, सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। शनिवार को आतंकियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, जिनमें पांच एके-47 राइफलें, एक पिस्तौल, आठ एके-47 मैगजीन, 660 गोलियां, पिस्तौल की गोलियां और अमेरिकी एम-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल की 50 गोलियां शामिल हैं।
स्नाइपर हमलों की तैयारी में आतंकी...
पिछले महीने कठुआ जिले के सुफैन में और फिर किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ों से संकेत मिले थे कि आतंकी स्नाइपर हमलों के लिए अमेरिकी एम-4 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल कर रहे हैं। बरामद हथियारों पर स्नाइपर अटैचमेंट भी पाए गए हैं। ताजा बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि आतंकियों के हर दल में स्नाइपर हमलावर शामिल हैं, जो घातक हमलों की तैयारी में लगे हैं।