Kumhari Development Works : कुम्हारी में 16 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ

रायपुर। (Kumhari Development Works) के तहत कुम्हारी नगर में विकास की नई शुरुआत हुई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव की मौजूदगी में करीब 16 करोड़ 30 लाख 51 हजार रुपये की लागत से कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इन योजनाओं में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, तालाब सौंदर्यीकरण और कॉलेज भवन जैसी बुनियादी जरूरतों से जुड़े कार्य शामिल हैं।
जंजगिरी तालाब और अटल परिसर बने आकर्षण का केंद्र
इस मौके पर 5 करोड़ 32 लाख रुपये से जंजगिरी तालाब के सौंदर्यीकरण (Kumhari Beautification Project) की शुरुआत की गई। इसके अलावा, वार्ड क्रमांक 15 में 30 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ।
यह परियोजनाएँ न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाएँगी बल्कि स्थानीय नागरिकों को रोजगार और बेहतर सुविधाएँ भी देंगी।
सड़क और नाली निर्माण से बदलेगा कुम्हारी का चेहरा
नगर के विभिन्न वार्डों में लगभग 3 करोड़ रुपये से सी.सी. रोड एवं बी.टी. रोड निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं। वहीं, 1 करोड़ 67 लाख रुपये से आर.सी.सी. नाली निर्माण (Kumhari Infrastructure Upgrade) की स्वीकृति मिली है।
इन योजनाओं से जलभराव की समस्या कम होगी और आवागमन सुगम बनेगा।
महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन, छात्रों में उत्साह
कुम्हारी के स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय के नए भवन का भूमिपूजन 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल निर्माण (Kumhari College Building) के लिए 30 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि—“यह भवन छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
कुम्हारी में दिख रहा विकास का असर
सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कुम्हारी में आज विकास की वास्तविक तस्वीर दिख रही है।
प्रदेश सरकार के प्रयासों से नगर में शिक्षा, सड़क और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूरे हो रहे हैं। नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से प्रतीक्षित मांगें अब पूरी हो रही हैं।
 
				 
					


