KORBA BREKING:कटघोरा अंबिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा,शिक्षको और छात्रों से भरी विंगर ट्रक से…

छत्तीसगढ़ के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा हादसा आज सुबह हुआ, जब एक विंगर और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विंगर वाहन में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 10 शिक्षक और 2 छात्र शामिल थे। यह सभी लोग किसी शैक्षणिक उद्देश्य से यात्रा कर रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि विंगर वाहन के परखच्चे उड़ गए।
कटघोरा अंबिकापुर हाईवे सड़क हादसा में 5 से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि इस जोरदार टक्कर के बावजूद किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मौके से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इन दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह बनती जा रही है।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक मॉनिटरिंग के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।