Kolkata Rape Murder Case: पीड़िता के पिता ने CBI को सौंपे संदिग्धों के नाम…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई इस केस की जांच कर रही है. वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसी के लिए मौत के जुड़े सवालों का जवाब तलाशना आसान नहीं होगा क्योंकि सीबीआई के पास ये केस आने से पहले क्राइम सीन और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आ रही है. प्रारंभिक जांच में यह साफ कहा जा सकता है कि ये रेप और हत्या का सामान्य मामला नहीं है. इस केस के तार अस्पताल के बाहर जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है|
वहीं अब इसी बीच पीड़िता के माता-पिता ने अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है| पीड़िता के माता-पिता ने बताया है कि इस मामले में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और चिकित्सक शामिल हैं. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है|
पीड़िता के पिता ने उठाए सवाल...
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने कहा कि यह उनके लिए चिंता की बात है कि जब उनकी बेटी ड्यूटी पर थीं तो सात घंटे तक किसी ने उसे किसी ने फोन नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ओपीडी में ड्यूटी पर थी, वह सुबह करीब 8.10 बजे घर से निकली थी और रात करीब 11.15 बजे उसने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी. सुबह जब उसकी मां ने फिर से उसे कॉल किया तो किसी ने उसका फोन नहीं उठाया था. तब तक मेरी बेटी की मौत हो गई थी|
उन्होंने आगे कहा, ‘इसमें चिंता की बात यह है कि ऑन कॉल डॉक्टर होने के बावजूद सुबह 3 बजे से 10 बजे तक किसी को उसकी ज़रूरत नहीं पड़ी। मेरी बेटी के निधन के बाद कॉलेज के लोग अब हमारे लिए खड़े हो रहे हैं बल्कि मेरी बेटी को कॉलेज में ही समस्याओं का सामना करना पड़ा है. पूरा विभाग संदेह के घेरे में है.’
30 लोगों से CBI करेगी पूछताछ...
CBI के अधिकारी ने कहा, ‘हमारा ध्यान कम से कम अभी 30 नामों पर केंद्रित है, जिन्हें हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे. हमने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. सीबीआई ने इसे पहले अस्पताल के उस कर्मी और दो स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) को तलब किया था, उस रात डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे।