रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कहा…

रायपुर। युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रायपुर पहुंचे है। इसी दौरान मंत्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत कभी मदद मांगने वाला देश हुआ करता था लेकिन अब पूरी दुनिया की मदद कर रहा है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने महामारी के दौर में दूसरे देशों को 13 मिलियन को कोरोना वैक्सीन भेजी।
हमारी सरकार की पहल से ही कश्मीर में धारा 370 हटा। जिसके बाद आज जम्मू कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहरा रहा है। देश के युवाओं के सामने हर दिन नई चुनौती है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से किसी एक क्षेत्र में बदलाव की अपील की। पीएम मोदी ने हमे कोरोना में आपदा को अवसर में बदलने की बात कही थी।