राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद देसी मदिरा दुकान में कोचियाओं का कब्ज़ा, देखें Video…
सुपरवाइजर व दुकान स्टाफ की आपसी मिलीभगत से कोचियाओं को परोसा जा रहा शराब...
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद के देसी शराब दुकान में कोचियाओं का तांता लग गया। एक तरफ जहां विभागीय नियमावली के अनुसार कोचियाओं को शराब देने की मनाही है तो वहीं विभाग के सारे नियमों को ताक में रख कर सुपरवाइजर व दुकान के अन्य कर्मचारियों के आपसी सहयोग से कोचियाओं को भर भर कर सरकार द्वारा तय दर से अधिक दर पर शराब उपलब्ध कराई जा रही है।
Nation update की टीम ने स्टिंग कर जब इसकी सत्यता जानने की कोशिश की तो पाया कि दुकान का सटर खुलते ही दुकान सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों द्वारा आपसी मिलीभगत भगत से इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह तय दर से अधिक दर पर व अधिक मात्रा में शराब परोसा जा रहा है।
वहीं अगर नियमों की बात की जाए तो आबकारी नियम के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को एक ही समय में 1 बोतल, 2 अद्धि या 4 पौवा से ज्यादा मात्रा में शराब नही दिया जा सकता।