KKR Vs LSG: सुपर संडे में आज दोपहर कोलकाता से भिड़ेगी लखनऊ, यहां देखिए प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आईपीएल में आज सुपर संडे में डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा। आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 3:30 में शुरू होगा। दोनों टीम आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आमने-सामने होगी।
कोलकाता और लखनऊ आज का मैच जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे अभी कोलकाता ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ 5 मैचों में 3 जीत हासिल कर सकी है। अभी कर दूसरे नंबर पर है तो वही लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है।
तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और ईडन गार्डन्स की पिच कैसा बर्ताव करेगी?
कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां पर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। सीजन का पहला मुकाबला कर और हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिसमें दोनों ही टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर किया था। आज के मैच में भी पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, जिसके फलस्वरूप फैंस हाई स्कोरिंग मैच देख सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा/वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन-उल-हक/शमार जोसेफ, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर- एम सिद्धार्थ/देवदत्त पडिक्कल।