खरोरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। खरोरा पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को 26 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सारागांव निवासी हालेश्वर साहू और चन्द्रशेखर साहू अपने चाचा मोहन साहू के ब्यारा में बड़ी मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद खरोरा पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके से दोनों आरोपियों को अवैध शराब का भंडारण और बिक्री करते हुए पकड़ा गया।
जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से विभिन्न प्लास्टिक बोरियों में रखी कुल 1,81 लीटर 440 मिलीलीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1,11,360 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा शराब बिक्री से प्राप्त 19,100 रुपये भी जब्त किए गए। कुल जब्ती 1,30,460 रुपये की है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्राम खरोरा निवासी अजय धीवर स्कूटी क्रमांक CG 04 HQ 2794 से अवैध बिक्री के लिए शराब लाकर देता था। पुलिस ने अजय धीवर को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में हालेश्वर कुमार साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सारागांव वार्ड क्रमांक 08, चन्द्रशेखर साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम सारागांव भाठापारा वार्ड क्रमांक 02 और अजय धीवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10 खरोरा शामिल हैं।



