जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का केरल कनेक्शन, बीजेपी का केजरी पर वार

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया विवाद सामने आया है। भाजपा ने आरटीआई दस्तावेजों के हवाले से दावा किया है कि ज्योति ने केरल सरकार के निमंत्रण पर कन्नूर की यात्रा की थी, जिसे राज्य सरकार ने पर्यटन प्रचार के तहत प्रायोजित किया था।
भाजपा नेता के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि इस यात्रा का खर्च केरल पर्यटन विभाग ने उठाया, जो मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद पी.ए. मोहम्मद रियास के अधीन है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक जासूसी के आरोप में घिरी महिला को राज्य सरकार ने आमंत्रित क्यों किया और उसकी यात्रा को प्रायोजित क्यों किया गया? उन्होंने कहा, “क्या केरल अब पाक समर्थित जासूसों के लिए रेड कार्पेट बिछा रहा है?”
इसके जवाब में पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार या उसके मंत्री किसी भी संदिग्ध या जासूस को जानबूझकर आमंत्रित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार है और सरकार इससे डरने वाली नहीं है।
गौरतलब है कि हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ कई चरणों में रिमांड और न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया चल रही है।