राज्यपाल रमेन डेका ने भोरमदेव में प्रतिभाशाली छात्रों से की प्रेरणादायक मुलाकात

कबीरधाम| राज्यपाल रमेन डेका ने आज भोरमदेव मंदिर परिसर में कबीरधाम जिले के मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से हार्दिक मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से उनके सपनों, लक्ष्य और उपलब्धियों के बारे में बातचीत की और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में प्रयास स्टेट टॉपर प्रियंका मेरावी, कक्षा 10वीं की टॉपर भूमिका साहू, पीवीटीजी वर्ग के टॉपर पतिराम और खो-खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराधा मरकाम शामिल हुए।
राज्यपाल डेका ने विद्यार्थियों से उनके लक्ष्य और आकांक्षाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल का विकास भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए बनाए गए प्रावधानों की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि बच्चों की प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
पतिराम ने बताया कि वे भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं, जबकि भूमिका साहू का लक्ष्य प्रोफेसर बनकर शिक्षा को रोचक बनाना है। राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराधा मरकाम ने खेलों में आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की अपनी महत्वाकांक्षा साझा की।

राज्यपाल ने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, आत्मविश्वास और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन को अपना मूलमंत्र बनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार छवई, डीएफओ निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल रमेन डेका की यह पहल बच्चों के सपनों को साकार करने और उन्हें समाज में प्रेरणास्रोत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।