करमा तिहार की धूम, पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्यों से गूंजा सूरजपुर

सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत संबलपुर में समृद्ध लोकपरंपरा और जनआस्था के प्रतीक करमा तिहार का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज में किया गया। पूरे गांव में लोकगीत, नृत्य और उत्सव का रंग छा गया।
इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने ग्रामवासियों के साथ करमा नृत्य की अद्भुत छटा का आनंद लिया और सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि करमा तिहार आपसी भाईचारे, सहयोग और श्रम संस्कृति का पर्व है। यह त्योहार न केवल ग्रामीण जीवन की पहचान है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक एकता और परंपराओं की विरासत भी है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बच्चों से अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संबलपुर और आसपास के गांवों से आए कलाकारों ने लोकगीत, करमा नृत्य और लोककला की शानदार प्रस्तुतियां दीं। पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से सराबोर हो उठा। ग्रामीणों ने मंत्री राजवाड़े का पारंपरिक स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।