रायपुर : ई-रिक्शा चालक ने ओवरटेक करने पर विवाद में युवक पर किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रेलवे स्टेशन चौक के निकट शनिवार को दिनदहाड़े एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें ई-रिक्शा चालक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, लोकेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ खमतराई जा रहे थे। रंजीत होटल के पास ई-रिक्शा (सीजी 04 पीवाई 9389) ने उनके वाहन को ओवरटेक किया। लोकेश ने चालक से वाहन सावधानी से चलाने को कहा, जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर ई-रिक्शा चालक हेमंत निषाद ने गुस्से में धारदार हथियार से लोकेश पर वार कर दिया, जिसमें चाकू उनकी पीठ और कंधे में लगा। हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गंज की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल लोकेश वर्मा को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने आरोपी हेमंत निषाद की पहचान कर घेराबंदी कर उसे उसकी ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



