कलयुगी मां ने नवजात को बोरी में लपेटकर फेंका, कुत्तों ने नोचकर खा डाला…
मकूनपुर। कहते हैं कि मां जैसा कोई यौद्धा नहीं है। वो अपने बच्चे की सुरक्षा और भविष्य के लिए सारी तकलीफे आसानी से पार कर लेती हैं, लेकिन प्रतापगढ़ से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने शिशु को सीमेंट की बोरी में लपेट कर फेंक दिया। आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोचकर खा गए। इस घटना से पूरे गांव में हलचल मच गई।
दरअसल, तिवारीपुर खुर्द गांव में ग्रामीणों ने कुत्तों को कुछ खाते देखा। जब उन्होंने नजदीक पहुंचकर देखा तो नवजात के शव को कुत्ते खा रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। कोहंड़ौर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि नवजात का शव क्षत-विक्षत पाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
हाईवे पर कार को घसीटता ले गया कंटेनर...
राजस्थान के धौलपुर जा रहे कपल की कार आगरा-ग्वालियर हाईवे पर कंटेनर की चपेट में आ गई। कार को कंटेनर चालक 2 किमी तक घसीटकर ले गया। दंपत्ति सहायता के लिए चीखते रहे। रास्ते में ग्रामीणों ने कंटेनर को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक कंटेनर को दौड़ाता रहा। आखिरी में पुलिस ने बैरियर लगाकार ट्रक को रोका। घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है।
सेक्टर 50 नोएडा के रहने वाले अमर जैन इंजीनियर है। वह पत्नी योगिता, 13 वर्षीय बेटी अंशिका और सात साल के बेटे अंश के साथ धौलपुर जा रहे थे। गांव सिकंदरपुर के पास कार को कंटेनर ने साइड से टक्कर मार दी। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर के सामने आ गई और इंजन वाले हिस्से में फंस गई। चालक ट्रक को रोकने की बजाय कार को घसीटकर ले गया।