कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा, बोले – मैं गारंटी देता हूं MP में BJP…

मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। पूरा मध्यप्रदेश इस समय चुनावी माहौल में डूबा हुआ है। कांग्रेस और सत्ताधारी दल बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकती हुई नजर आ रही है। दोनों दलों के नेता जीत का दावा कर रहे है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है।
एमपी में बीजेपी 160 से ज्यादा सीटें जीतेगी...
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, पिछली पर हम ओवर कॉन्फिडेंस में थे, लेकिन इस बार मालवा-निमाड़ और प्रदेश में मजबूत स्थिति में है। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, मैं गारंटी देता हूं कि, बीजेपी 160 से ज्यादा सीटें जीतेगी। आपको बता दें कि, 30 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य की राजधानी भोपाल और इंदौर आएंगे। इस सप्ताह में अमित शाह दूसरी बार मध्यप्रदेश में आ रहे है। इस दौरे के बाद प्रदेश में बीजेपी को चुनावी शंखनाद शुरू हो जाएगा।
हम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान संभालेंगे...
आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान हम अतिआत्मविश्वास में आ गए थे। हम सोच रहे थे कि जनता हमारे अच्छे कामों को ध्यान में रखते हुए हमें ही फिर से मौका देगी। इसलिए हमने अपने प्रयास थोड़े कम कर दिए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। हम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान संभालेंगे। हम जनता के बीच अपने कामों को बता रहे हैं।