झीरम हमले के मास्टरमाइंड चैतू और अनंत ने किया आत्मसमर्पण, डिप्टी सीएम बोले– नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर

रायपुर। झीरम घाटी नक्सल हमले के मास्टरमाइंड और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की सूची में शामिल चैतू और अनंत ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि दोनों नक्सली अपने साथियों के साथ पुनर्वास की मुख्यधारा में लौट आए हैं. उन्होंने इसे प्रदेश में शांति स्थापना की दिशा में अहम कदम बताया.
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि बस्तर सहित पूरे देश में नक्सलवाद अब समाप्ति के कगार पर है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को याद दिलाते हुए कहा कि गृहमंत्री बनने के बाद शाह ने यह स्पष्ट किया था कि देश में किसी भी समस्या को समान संकल्प के साथ खत्म किया जाएगा. नक्सलवाद पर भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम हो रहा है. उनका कहना है कि अब तक लगभग 80 प्रतिशत नक्सलवाद समाप्त हो चुका है और बचे हुए 20 प्रतिशत को भी तय समय में खत्म किया जाएगा.
बस्तर 2.0 के सवाल पर उन्होंने कहा कि बस्तर में जल, जंगल और जमीन बस्तरवासियों की ही है. क्षेत्र के युवा विकास और बदलाव के लिए उत्साहित हैं और आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
देश की आर्थिक स्थिति पर उन्होंने कहा कि जीडीपी में बढ़ोतरी सुखद संकेत है. अमेरिका के टैरिफ के बावजूद अर्थव्यवस्था की यह वृद्धि देशवासियों की मेहनत का परिणाम है.
कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की परंपराओं में बड़ा अंतर है. कांग्रेस में व्यक्ति प्रमुख होता है जबकि भाजपा में संगठन सर्वोपरि माना जाता है. इसी कारण कांग्रेस में असंतोष जैसी स्थितियां पैदा होती हैं.
जमीन गाइडलाइन दरों को लेकर कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि यदि जनता को वास्तविक परेशानी है तो सुनवाई अवश्य होगी, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष के हित के लिए किया जा रहा विरोध स्वीकार नहीं है.
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल को भारत की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए किसी राजनीतिक चश्मे से नहीं, बल्कि भारत के नज़रिए से देखना चाहिए.



