जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के IPL से हटाए जाने पर उठाए सवाल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL फ्रेंचाइजी से हटाए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या एक खिलाड़ी को बाहर करने से बांग्लादेश के हालात सुधरेंगे या भारत-बांग्लादेश संबंध मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री ने खेल और राजनीति को अलग रखने की वकालत की।
प्रशासनिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस कदम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात सुधारने के बजाय मुश्किलें बढ़ सकती हैं तथा अविश्वास और गहरा सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की क्या गलती है तथा बांग्लादेश ने भारत में आतंकवाद नहीं फैलाया है। दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब हैं, लेकिन बांग्लादेश के साथ ऐसा नहीं है। इस कदम से भारत एवं श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि बांग्लादेशी लोग भारत में खेलने से इनकार कर रहे हैं।
उमर अब्दुल्ला ने जोर दिया कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए। यदि भारत सरकार को बांग्लादेश के हालात पर विरोध जताना था तो अन्य तरीके अपनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी तथा उसकी टीम उसे हटाना नहीं चाहती थी, लेकिन ऊपर से दबाव आने के कारण ऐसा किया गया। इस कदम से रिश्ते खराब होंगे तथा कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा।



