
हाईटेंशन वायर से टकराई बस, पलभर में मचा हड़कंप
जयपुर। (Jaipur Bus Fire Accident) राजस्थान की राजधानी से मंगलवार सुबह एक भयावह घटना सामने आई। मनोहरपुर इलाके में मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। अचानक तेज करंट लगने से बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
बस में रखे सिलेंडर फटे, तेज धमाके से दहला इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करंट लगने के बाद अंदर रखे गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Blast in Bus) भी फट गए। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
मजदूरों को ईंट भट्टे पर ले जाया जा रहा था
जानकारी के अनुसार, बस में सवार मजदूरों को टोडी क्षेत्र के ईंट भट्टे पर काम के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में बस हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गई। हादसे में घायल मजदूरों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 5 गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी यूनिट को अलर्ट कर दिया है।
कलेक्टर मौके पर पहुंचे, राहत कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी (Jaipur District Collector) और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। आग बुझाने और घायलों को निकालने का कार्य करीब एक घंटे तक चला। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



