Iron Man of India सरदार पटेल की जयंती पर राज्यपाल डेका ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025।
राजभवन के प्रांगण में आज राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक (Iron Man of India) सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्यपाल डेका ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन भारतीय एकता का आधार स्तंभ है।
राष्ट्रीय एकता के निर्माता को याद किया गया
राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ देशी रियासतों को एक सूत्र में जोड़ा, वह भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। उनके नेतृत्व और व्यवहारिकता से भारत को अखंड स्वरूप मिला, जो आज भी हमारी लोकतांत्रिक नींव का प्रतीक है।
राजभवन में सादगीपूर्ण समारोह, एकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय जनजातीय मंत्री जुएल उरांव, राज्यपाल की पत्नी रानी डेका काकोटी, विधायक पुरंदर मिश्रा और राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मौन रखकर सरदार पटेल के योगदान को नमन किया और भारत की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
Iron Man of India की प्रेरणा आज भी जीवित है
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि (Sardar Vallabhbhai Patel) केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता के मूर्त रूप थे। आज जब भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, तब हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
 
				 
					


