इंडिगो संकट का असर: बिलासपुर-दिल्ली रूट का हवाई किराया अधिकतम 8365 रुपये तक पहुंचा, सभी सीटें फुल

बिलासपुर। इंडिगो की सैकड़ों उड़ानों के लगातार रद्द होने से रायपुर-दिल्ली सहित कई रूट प्रभावित हैं। इसके चलते यात्रियों ने बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर की एलाइंस एयर उड़ानों का रुख किया, जिससे सभी टिकट बिक गए और किराया अधिकतम स्तर पर पहुंच गया।
वर्तमान में बिलासपुर-दिल्ली व दिल्ली-बिलासपुर रूट पर अधिकतम किराया 8365 रुपये है, जबकि न्यूनतम 466 रुपये है। DGCA नियमों के अनुसार इस रूट पर 8365 रुपये से अधिक किराया वसूला नहीं जा सकता। सामान्य दिनों में यह किराया 5000-6000 रुपये रहता था।
इंडिगो के पायलटों की कमी के कारण पिछले पांच दिनों से बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द कर रही है, जिससे रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मजबूरन बिलासपुर का विकल्प चुनना पड़ा। रायपुर से मिलने वाले टिकटों से यह किराया अभी भी सस्ता पड़ रहा है।
विंटर शेड्यूल में एलाइंस एयर ने बिलासपुर-दिल्ली उड़ानें सप्ताह में छह दिन से घटाकर तीन दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरुवार) कर दी हैं। इसके बावजूद मंगलवार, बुधवार व गुरुवार की दोनों दिशाओं की सभी उड़ानें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। यात्रियों का कहना है कि इंडिगो का परिचालन सामान्य होने तक बिलासपुर-दिल्ली रूट पर दबाव बना रहेगा।



