भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी 1 जनवरी से लागू

नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। आधारभूत संरचना के विकास और परिचालन सुधार के मद्देनजर विभिन्न ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किए गए हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के अंतर्गत कुल 55 ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, ये बदलाव यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों की समयबद्धता और बेहतर परिचालन व्यवस्था को ध्यान में रखकर किए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा करने से पूर्व संबंधित ट्रेन की नवीन समय सारिणी अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्रों से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



