रांची वनडे में भारत की रोमांचक जीत, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

रांची। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 332 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली का शानदार 135 रन और कुलदीप यादव की 4 विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी टीम इंडिया की जीत का बड़ा आधार रहे।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 57 और केएल राहुल ने 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट हासिल किया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में ही हर्षित राणा ने रिकल्टन और डिकॉक को आउट कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। जल्द ही मार्करम भी अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद जोर्जी और ब्रेविस ने साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
जानसेन और ब्रीट्ज़के ने 97 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बनाया। जानसेन ने 39 गेंदों पर 70 रन और ब्रीट्ज़के ने 72 रन बनाए। लेकिन कुलदीप और अर्शदीप ने मिलकर दोनों की साझेदारी तोड़ी और भारत को मैच में बढ़त दिलाई। अंत में प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में बर्गर का विकेट लेकर मैच भारत के नाम किया।
भारत की बल्लेबाजी में रोहित-विराट की जोड़ी ने 136 रन जोड़ते हुए तेंदुलकर-द्रविड़ का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। कोहली ने 102 गेंदों में शतक पूरा किया और 120 गेंदों पर 11 चौकों व 7 छक्कों के साथ 135 रन बनाए। रोहित ने 57 रन की तेज पारी खेलते हुए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने का नया रिकॉर्ड भी बनाया।
भारत की पारी में केएल राहुल ने 60 रन की जिम्मेदाराना पारी खेली और टीम का स्कोर 350 तक पहुंचाया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रिकल्टन, डिकॉक (विकेटकीपर), मार्करम (कप्तान), ब्रीट्ज़के, जोर्जी, ब्रेविस, जानसेन, बॉश, सुब्रायन, बर्गर, बार्टमैन
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे H2H:
कुल मैच – 95
भारत – 41
साउथ अफ्रीका – 51
बेनतीजा – 3



