अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद, ट्रंप सरकार के फैसले का असर…

India US Postal Service: अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले का असर अब डाक सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है। भारतीय डाक विभाग ने घोषणा की है कि 25 अगस्त से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।
कस्टम ड्यूटी छूट खत्म...
दरअसल, अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में बड़ा बदलाव करते हुए 800 डॉलर तक की कीमत वाले भारतीय सामान पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट को खत्म कर दिया है। इस संबंध में आदेश 30 जुलाई को जारी किया गया था, जिसके तहत 29 अगस्त 2025 से यह छूट लागू नहीं रहेगी। इसी कारण भारत के डाक विभाग ने अमेरिका की ओर जाने वाले पार्सल और डाक वस्तुओं की बुकिंग सस्पेंड करने का निर्णय लिया है।
पहले से बुकिंग वालों को रिफंड मिलेगा...
डाक विभाग का कहना है कि जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करवा ली है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अपने पेमेंट की वापसी (रिफंड) के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने इससे होने वाली असुविधा पर खेद भी जताया है।
100 डॉलर तक की डाक सेवाएं जारी रहेंगी...
हालांकि राहत की बात यह है कि 100 डॉलर तक की कीमत वाले सामान और गिफ्ट पर अमेरिकी प्रशासन ने ड्यूटी-फ्री छूट जारी रखी है। ऐसे में 25 अगस्त के बाद भी छोटे पार्सल और गिफ्ट आइटम अमेरिका भेजे जा सकेंगे।