भारत सरकार ने शुरू किया ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’

रायपुर | भारत सरकार ने 9 अक्टूबर 2025 को ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 (Tobacco Free Youth Campaign – TFYC 3.0)’ का शुभारंभ किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को तंबाकू और नशे की लत से दूर रखना, उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना और तंबाकू छोड़ने वालों को सहयोग प्रदान करना है। अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ‘तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (TOFEI)’ बनाने के दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में ‘तंबाकू और नशा मुक्त स्कूल-कॉलेज अभियान’ चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाएगा।
राज्य शासन ने स्थानीय प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से अभियान को व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेडियो, टीवी और अन्य शैक्षणिक माध्यमों पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू और नशे से मुक्त कर उज्जवल भविष्य की दिशा देना है।